23-Sep-2022 11:05 PM
4058
उदयपुर 23 सितम्बर (संवाददाता) राजस्थान के उदयपुर में प्रताप गौरव केन्द्र एवं शहर की अनेक संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितम्बर को आयोजित होने वाली रन फॉर उदयपुर स्वराज-75 को सफल बनाने के लिए शहर की 70 से अधिक संस्थायें भाग ले रही है।
कार्यक्रम संयोजक सीए डॉ.महावीर चपलोत ने आज यहां बताया कि रैली प्रातः सात बजे टाउनहॉल से प्रारम्भ होगी जो सुरजपोल,अस्थल मन्दिर,आरएमवी स्कूल,कालाजी गोराजी,समोर बाग, भट्टियानी चौहट्टा, जगदीश मंदिर, घंटाघर, बड़ाबाजार, भड़भूजा घाटी, मंडी की नाल,जीत का चौक, देहलीगेट,श्रमजीवी कॉलेज होते हुए टॉउनहॉल पर लगभग 10 बजे समाप्त होगी। समाप्ति पश्चात् कार्यक्रम में सभी सहयोगियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेंगे।...////...