मुंबई, 24 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की आने वाली फिल्म वन फ्राइडे नाइट का टीजर रिलीज हो गया है।फिल्म निर्माताओं ने 'वन फ्राइडे नाइट' का टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में रवीना टंडन के अलावा मिलिंद सोमन की भी अहम भूमिका है।'वन फ्राइडे नाइट' का निर्देशन मनीष गुप्ता करेंगे।जबकि इसका निर्माण ज्योति देशपांडे कर रही हैं। जियो सिनेमा पर अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'वन फ्राइडे नाइट' का टीजर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्या होता है जब वन फ्राइडे नाइट पर एक रोमांचक समय दुःस्वप्न में बदल जाता है। 'वन फ्राइडे नाइट' ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 28 जुलाई को रिलीज होगी।...////...