रविंद्रा क्रिकेट अकैडमी शालीमार कप के फाइनल में
10-Oct-2021 10:07 PM 4371
नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (AGENCY) आरुष के शानदार अर्धशतक (54) व हनु राणा (3/28) की बढ़िया गेंदबाजी के चलते रविंद्रा क्रिकेट अकैडमी (222/8) ने शालीमार कप अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहतक रोड जिमखाना (182/10) को 40 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली । रोहतक रोड जिमखाना की ओर से सचिन यादव (61) व हरकिशन कक्कड़ (3/41) ने शानदार प्रदर्शन किया । मुख्य अतिथि रविंदर कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हनु राणा को प्रदान किया ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^