रेड्डी ने वाईआरएस आसरा योजना के लिए जारी किये 6394 करोड़ रुपये
23-Jan-2024 08:47 PM 5911
अनंतपुरा 23 जनवरी (संवाददाता) आंधप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को 7,98,395 स्वयं सहायता समूहों की 78,94,169 महिला सदस्यों के 2019 में विभिन्न बैंकों से लिए 25571 करोड़ रुपये के रिण माफी की चौथी और आखिरी किश्त के लिए 6394.83 करोड़ रुपये जारी किए। इससे पहले सरकार ने स्वयं सहायता समूह के 19176 करोड़ रुपये की रिण माफी की तीन किश्तें चुकाई थी। यह तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के कार्यकाल में लिया गया था। पार्टी ने रिण माफी का वादा किया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^