04-Feb-2022 11:19 PM
1445
नयी दिल्ली, 04 फरवरी (AGENCY) विदेश मंत्रालय में सचिव रीनत संधू शुक्रवार को किंगडम ऑफ नीदरलैंड्स में भारत की अगली राजदूत चुनी गईं।
एक बयान में कहा गया, सन् 1989 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी सुश्री संधू के जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।
इसके अलावा, एक और नियुक्ति हुई है जिसमें न्यूजीलैंड में उच्चायुक्त के रूप में कार्यरत मुक्तेश कुमार परदेशी को वेलिंगटन में निवास के साथ वानुअतु गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में मान्यता दी गई है।
इसके साथ ही दो अन्य नियुक्तियों की घोषणा की गई, जिसमें फिजी के उच्चायुक्त पलानीस्वामी सुब्रमण्यन कार्तिगयन को टोंगा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं मनोज कुमार महापात्रा को ग्वाटेमाला में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।...////...