रीट मामले में मुख्यमंत्री भी दोषी हो तो जेल जाना चाहिएः गुढ़ा
12-Feb-2022 11:10 PM 8402
झुंझुनू, 12 फरवरी (AGENCY) राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने रीट परीक्षा के मामले में जो भी दोषी है तो उसे जेल जाना ही चाहिए। चाहे वो फिर कोई मंत्री, विधायक, आईएएस, आईपीएस या फिर मुख्यमंत्री भी दोषी क्यों ना हो। यह सिस्टम बंद होना चाहिए। श्री गुढ़ा ने आज जिले के गुढ़ागौड़जी कस्बे में गौरव सैनिक सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि एसओजी इस मामले में अच्छा काम कर रही है। लगातार आरोपी पकड़े जा रहे है और जेल भी जा रहे है। लेकिन इस मामले में दोषी हर व्यक्ति को जेल जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि जयपुर के पुलिस कमिश्नर और उनके बीच की जो बातचीत का आडियो वायरल हुआ है। उसका सच यह है कि पुलिस मेरे बंगले पर सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ धरने पर बैठे लोगों को हटाना चाह रही थी। जिसमें मेरे क्षेत्र के सिंगनौर गांव की मनीष देवी भी शामिल थी। लेकिन मैंने कमिश्नर को इन्हें ना हटाने की बात कही। गुढ़ा ने कमिश्नर से कहा था कि यह उनके क्षेत्र का मामला है। ऐसा करते है तो वो उनके लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि महिला को सहायता दिलाने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे है। पांच लाख रूपए सरकार से मंजूर करवाए जा रहे है। दो लाख रूपए उस ठेकेदार से दिलवाए जा रहे है। जहां पर मनीष का पति काम करता था। वहीं उन्होंने डीजीपी से बात करके उसके पति वाले हादसे की फाइल भी फिर से खुलवाई है और जांच करवा रहे है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^