29-Apr-2022 09:10 PM
3495
देहरादून/हरिद्वार 29 अप्रैल (AGENCY) उत्तराखंड की खेल, युवा कल्याण एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने शुक्रवार को हरिद्वार स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद तथा वन्दना कटारिया हॉकी स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। यहां से देहरादून वापस जाते समय उन्होंने ज्वालापुर में गेहूं खरीद केन्द्र का भी निरीक्षण किया और वहां काम कर रहे श्रमिकों से बातचीत भी की।
हरिद्वार दौरे पर गई श्रीमती आर्या अचानक रोशनाबाद के स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंच गईं। उन्होंने वहाँ बालिका छात्रावास व वंदना कटारिया स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। बालिका छात्रावास में जाकर उन्होंने छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम का भी निरीक्षण किया और अन्य निर्माण अधीन कार्यों जिसमें मल्टीपर्पज हॉल, हॉस्टल के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट ली तथा कामों को जल्द पूरे करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंत्री ने हाकी खेल रही बालिकाओं के साथ, टीशर्ट पहनकर, हाकी भी खेली। उन्होंने बालिका छात्रावास में छात्राओं के साथ भोजन किया व उसकी गुणवत्ता देखी। उन्होंने अधिकारियों से खेल विभाग के कैलेंडर के बारे में जानकारी ली। साथ ही, खेल विभाग की वेबसाइट बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्माणाधीन हॉकी स्टेडियम का जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने लेकर निर्देशित किया।
यहां से देहरादून वापस जाते समय मंत्री श्रीमती आर्या ने ज्वालापुर स्थित गेंहू क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहां कार्य कर रहे श्रमिकों से बातचीत भी की।...////...