14-Nov-2023 07:47 PM
3852
नयी दिल्ली 14 नवंबर (संवाददाता) रेलवे ने माल परिवहन में आय का कीर्तिमान रचते हुए चालू वित्त वर्ष में अब तक एक लाख करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया है जो पिछले वर्ष प्राप्त आमदनी 95 हजार करोड़ रूपये से चार प्रतिशत अधिक है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस वर्ष रेलों के जरिए 940 मिलीयन टन माल लदान किया गया है जबकि पिछले वर्ष 907 मिलीयन टन माल लदान हुआ था।
सूत्रों के अनुसार रेलवे का कुल राजस्व (मालभाड़ा एवं यात्री किराया मिला कर) डेढ़ लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है। अनारक्षित यात्री किराये में 11 हजार 326 करोड़ रूपये का राजस्व हासिल हुआ है।
उन्होंने बताया कि सर्वाधिक आय कोयला परिवहन से हुई है जिसमें 50,937 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। अन्य माल परिवहन में लौह अयस्क से 10,951 , सीमेंट और धातु से 8415 , लोहा और स्टील से 6263 , रासायनिक खाद से 4570 , पेट्रोलियम पदार्थ और गैस से 4120 , कंटेनर से 3716 तथा अन्य वस्तुओं से 5477 करोड़ रूपयों की आय हुई है।...////...