रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों के शिलान्यास पर शर्मा ने जताया मोदी का आभार
26-Feb-2024 07:13 PM 5761
भोपाल, 26 फरवरी (संवाददाता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के आने के बाद से मध्यप्रदेश में रेल सुविधाओं के विकास में अभूतपूर्व तेजी आई है। रेल अधोसंरचना के विकास से लेकर नई ट्रेनें चलाने तक के काम हो रहे हैं। श्री शर्मा ने यह बात प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों तथा 133 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण तथा पुनर्विकास कार्यों के वर्चुअल शिलान्यास पर प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश के जिन 33 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया है, उनमें इंदौर, मंदसौर, सीहोर, मक्सी, नागदा जंक्शन, नीमच, खाचरोद, शुजालपुर, बालाघाट जंक्शन, छिंदवाड़ा जंक्शन, मंडला फोर्ट, नेनपुर, सिवनी, अनूपपुर, बिजूरी, शहडोल, उमरिया, भिंड, दतिया, हरपालपुर, मुरैना, अशोकनगर, खिरकिया, सांची, शाजापुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, ब्यौहारी, बरगंवा, जबलपुर, उज्जैन, बीना और खंडवा स्टेशन शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^