रेफरियों के लिए फीफा एमए कोर्स का आयोजन कर रहा एआईएफएफ
15-Aug-2021 06:33 PM 3853
नयी दिल्ली, 15 अगस्त (AGENCY) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) फीफा के सहयोग से भारत भर में रेफरियों, सहायक रेफरियों और रेफरी मूल्यांकनकर्ताओं के लिए पांच फीफा एमए (सदस्य संघ) कोर्साें का आयोजन कर रहा है। पुरुष रेफरियों के लिए पहला कोर्स शनिवार से शुरू हो गया है जो 17 अगस्त को खत्म होगा। वहीं पुरुष सहायक रेफरियों, रेफरी मूल्यांकनकर्ताओं तथा महिला रेफरियों और सहायक रेफरियों के लिए क्रमशः 19 से 22 अगस्त, 26 से 29 अगस्त और दो से पांच सितंबर तक कोर्स आयोजित किया जाएगा। एआईएफएफ के रेफरी निदेशक रविशंकर जे ने एक बयान में कहा, “ आमतौर पर फीफा एमए कोर्स हर साल शारीरिक रूप से आयोजित होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण हमें यह वर्चुअल रूप से आयोजित करने पड़ रहे हैं। यह उन संशोधनों के साथ शुरू होते हैं जो हर साल जुलाई में लागू होते हैं। फीफा प्रशिक्षकों द्वारा वीडियो के माध्यम से इन संशोधनों के बारे में समझाया जाता है, जिन्हें हर सदस्य संघ (एमए) द्वारा हर साल लागू करने की आवश्यकता है। ” रेफरी निदेशक ने कहा, “ संशोधनों के अलावा कानूनों में भी बदलाव किए जाते हैं और यह रेफरियों के घटनाओं के विश्लेषण को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। उन्हें पिच पर अपनी स्थिति में सुधार करने में मदद मिलती और रेफरी मूल्यांकनकर्ताओं को मैच अधिकारियों के प्रदर्शन का बेहतर आकलन करने में मदद मिलती है। ” उल्लेखनीय है कि एआईएफएफ द्वारा आयोजित कोर्साें में कुल 40 रेफरी और कई सहायक रेफरी अपने संबंधित भाग ले रहे हैं। वहीं 49 रेफरी मूल्यांकनकर्ता अपने फीफा एमए कोर्स में भाग ले रहे हैं। इस बीच कुल 35 महिला रेफरी और सहायक रेफरी कोर्स में हिस्सा लेंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^