20-Nov-2024 05:33 PM
2470
राजन्ना सिरसिला, 20 नवंबर (संवाददाता) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को जिले में इंदिराम्मा आवास योजना के तहत विभिन्न विकास कार्यक्रमों और घरों की आधारशिला रखी।
श्री रेड्डी ने 235 करोड़ रुपये की लागत से मिड मनैर जलाशय के 4,696 विस्थापित परिवारों के लिए इंदिराम्मा घरों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले यार्न डिपो के निर्माण की आधारशिला रखने के अलावा 45 करोड़ रुपये की लागत से मुला वागु ब्रिज से देवस्थानम तक सड़क विस्तार कार्यों का भी शुभारंभ किया।
यहां 166 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज और छात्रावास ब्लॉक के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया और 35 करोड़ की लागत से अन्नदान सत्रम के निर्माण की आधारशिला रखी गई। मुख्यमंत्री ने कोनरावपेट मंडल में 52 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया और तीन करोड़ की लागत से बनने वाले नाले के काम की आधारशिला भी रखी।
मेडिपल्ली मंडल में रुद्रंगी मंडल जूनियर कॉलेज भवन में एडवांस टेक्नोलॉजी सेंटर के लिए काम शुरू हो गया है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सिरसिला में पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय 26 करोड़ रुपये, वेमुलावाड़ा में जिला पुस्तकालय भवन 45 लाख रुपये और 4.80 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कामकाजी महिला छात्रावास भवन की आधारशिला भी रखी।...////...