सेहत का दुश्मन नहीं है चावल
21-Oct-2021 03:18 PM 9116
जब भी बात आती है एक स्वस्थ वज़न बनाए रखने की या फिर वज़न को कम करने की, तो लोग सबसे पहले अपनी डाइट से चावलों को हटाते या कम करते हैं। आमतौर पर यही धारणा है कि चावल खाने से वज़न बढ़ता है। लेकिन क्या सच में चावल सेहत के दुश्मन हैं? चावल पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और हमारी सेहत को कई तरह से फायदे पहुंचाते हैं। आइए जानें चावल खाने की 10 वजहें प्रीबायोटिक चावल प्रीबायोटिक होते हैं। यह न सिर्फ आपका पेट भर देते हैं बल्कि आपकी आंतों को रोगाणुओं से भी भर देते हैं। यानी चावल आपके पेट और अच्छी पाचन क्रिया में मदद करते हैं। चावलों को कई तरह से पकाया जा सकता है चावल एक ऐसा फूड है जिसे कई तरह से पकाया जा सकता है। पुलाव औप सादे चावलों के अलावा इससे कांजी से लेकर खीर और खिचड़ी तक बनाई जा सकती है। संतुलित ब्लड शुगर लेवल चावल को जब दही, कड़ी, दालों, घी और मामस के साथ खाया जाता है, तो इससे शरीर का ब्लड शुगर स्तर संतुलित रहता है। पचाना आसान चावल को पचाना आसान होता है और यह पेट के लिए भी हल्का होता है। इसे खाने से आपको नींद अच्छा आती है, जिससे आगे चलकर हार्मोन संतुलित रहते हैं, जिसकी ज़रूरत नौजवां से लेकर बुज़ुर्गों तक सभी को होती है। त्वचा के लिए अच्छा चावल सेहत के लिए तो अच्छे होते ही है, साथ ही त्वचा के लिए भी अच्छे होते हैं। इससे त्वचा के बढ़े हुए छिद्रों से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है जो उच्च प्रोलैक्टिन के स्तर के साथ आते हैं। बालों के लिए बेमिसाल चावल के सेवन से बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है। थायरॉइड की वजह से ख़राब हुए बालों को चावल सुधारने में मदद कर सकता है। चावल का हर हिस्सा होता है इस्तेमाल चावल के हर हिस्से को इस्तेमाल किया जा सकता है। चावल हम खा लेते हैं, बचे हुए चोकर को मवेशियों को खिलाया जा सकता है। मिट्टी के लिए भी अच्छे होते हैं चावल चावल की खेती करने से मिट्टी में काफी नमी रह जाती है, जो दालों की फसल के लिए काम आती है। अर्थव्यवस्था के भी काम आते हैं चावल चावल स्थानीय होते हैं, मौसमी होते हैं और आपकी खाद्य विरासत से संबंधित हैं। यह स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी को बनाए रखता है और शुद्ध सोने से कम नहीं है। Rice..///..rice-is-not-the-enemy-of-health-324273
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^