रिजिजू ने अरुणाचल में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज मंच का किया उद्घाटन
28-Aug-2023 06:52 PM 3234
ईटानगर, 28 अगस्त (संवाददाता) केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश के लोअर सियांग जिले के दीपा गांव में स्वतंत्रता सेनानियों और दीपा गांव के नायकों को सम्मानित करने के लिए और ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के समापन को चिह्नित करने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज मंच का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि भारतीय तिरंगा पहली बार 1947 में अरुणाचल प्रदेश के दीपा गांव में फहराया गया था। एमएमएमडी अभियान का उद्देश्य, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान घोषित किया था। श्री रिजिजू ने रविवार को ट्विटर पर राष्ट्रीय ध्वज पोडियम लॉन्च करने के बाद लिखा, “अरुणाचल प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन, क्योंकि स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में दीपा में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज मंच का उद्घाटन किया गया। अरुणाचल प्रदेश में पहली बार 1947 में दीपा गांव में भारतीय तिरंगा फहराया गया था।” कार्यक्रम में विधायक कार्डो न्यिग्योर और केंटो रीना, लोअर सियांग जिला परिषद के अध्यक्ष मार्पे न्गुबा और लेपराडा के उनके समकक्ष, न्याबी जिनी दिर्ची, लोअर सियांग के उपायुक्त मार्टो रीबा और जिला पुलिस अधीक्षक जी डांगजांगु सहित अन्य उपस्थित थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 104वें एपिसोड को सुनने के लिए भी लोग शामिल हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^