रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 27 प्रतिशत उछला
27-Oct-2023 08:41 PM 5457
मुंबई 27 अक्टूबर (संवाददाता) अरबपति मुकेश अंबानी की तेल, दूरसंचार , रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 17394 करोड़ रुपये का सकल लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 13656 करोड़ रुपये की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद श्री अंबानी ने तिमाही परिणाम को जारी करते हुये कहा कि सभी क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन करने से मुनाफे में यह बढोतरी हुयी है। उन्होंने कहा कि इस तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 234956 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 232217 करोड़ रुपये रहा था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^