रिंकु, नीतीश अर्द्धशतक से चूके, केकेआर ने बनाये 171
04-May-2023 10:15 PM 9084
हैदराबाद, 04 मई (संवाददाता) नीतीश राणा (42) और रिंकु सिंह (46) की महत्वपूर्ण पारियों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा। नीतीश ने 31 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 42 रन बनाये। रिंकु ने 35 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के के साथ 46 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम 20 ओवर में 171 रन तक ही पहुंच सकी। केकेआर ने टॉस जीतकर चुनी और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गये। उनके जोड़ीदार ओपनर जेसन रॉय ने 19 गेंदें खेलीं लेकिन वह भी सिर्फ 20 रन ही बना सके। वेंकटेश अय्यर (चार गेंद, सात रन) का विकेट गिरने के साथ केकेआर ने पावरप्ले में 49 रन बनाये, जिसके बाद रिंकु और नीतीश ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिये 40 गेंद पर 61 रन की साझेदारी हुई। केकेआर 10 ओवर में 90 रन बनाने के बाद बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन नीतीश का विकेट गिरने के बाद पारी की रफ्तार थम गयी। मार्करम ने अपनी ही गेंद पर नीतीश का कैच लपक कर उन्हें पवेलियन भेजा। रिंकु ने कुछ देर के लिये रसल के साथ भी पांचवें विकेट के लिये 31 रन जोड़े। रसल 15 गेंद पर 24 रन बनाने के बाद मयंक मारकांडे का शिकार हो गये। रिंकु सिंह ने केकेआर को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाने का संघर्ष जारी रखा, हालांकि दूसरे छोर से सुनील नरेन (एक रन) और शार्दुल ठाकुर (आठ रन) एक के बाद एक पवेलियन लौट गये। पारी का आखिरी ओवर टी नटराजन के नाम रहा, जिन्होंने रिंकु का विकेट लेने और हर्षित राणा को आउट करने के साथ सिर्फ तीन रन दिये। अनूकुल रॉय सात गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^