11-Nov-2023 07:40 PM
8041
लंदन 11 नवंबर (संवाददाता) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हिन्दू समुदाय को दीपावली और सिखों को बंदी छोड़ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
श्री सुनक ने यहां अपने शुभकामना संदेश में कहा,“दुनिया भर में और ब्रिटेन भर में जश्न मनाने वाले सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं, और सिख समुदाय में हमारे मित्रों को बंदी छोड़ दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
उन्होंने कहा, “दीये की रोशनी के साथ, यह एक ऐसा क्षण साबित हो, जब हम भविष्य को आशा के साथ देख सकें। प्रधानमंत्री के रूप में, चीजों को बेहतरी के लिए बदलने का दृढ़ संकल्प ही मेरा मार्गदर्शक प्रकाश है। मेरा मानना है कि अंधकार पर प्रकाश की विजय के प्रतीक के रूप में दीवाली एक उज्जवल कल के प्रयास का एक पवित्र प्रतीक है।”
श्री सुनक ने कहा,“आपके पहले ब्रिटिश एशियाई प्रधानमंत्री और एक श्रद्धावान हिंदू के रूप में, मेरा विश्वास है कि यह त्योहार शानदार जातीय एवं सांस्कृतिक विविधता का उत्सव है जो ब्रिटेन को वह विशिष्ट स्थान प्रदान करता है जहां पर वह आज स्थित है।...////...