23-Aug-2023 01:21 PM
7803
मुंबई, 23 अगस्त (संवाददाता) भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक रितेश पांडेय का गाना 'यार का नखरा बारिश जैसा' रिलीज हो गया है।यार का नखरा बारिश जैसा इश्तर भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है। रितेश पांडेय ने कहा कि जिस तरह से कभी बारिश बूंद-बूंद बरसती है और कभी ना चाहते हुए भी झमाझम बरस जाती है। ठीक उसी तरह प्रेमिका का भी प्यार मिलता है। ठीक उसी तरह, प्रेमिका के खुले बाल और उनका आलिंगन बादल और बारिश की अनुभूति देता है। इसलिए मुझे लगता है कि प्रेम और बारिश में बेहद समानताएं हैं, जो आपको इस गाने में मिलेगा। हमने इस गाने को बड़ी खूबसूरती से बनाया है। बस अब भोजपुरी संगीत प्रेमियों का प्यार और आशीर्वाद चाहिए। रितेश पांडेय ने कहा कि बरसात का मौसम है और लोगों के लिए यह मौसम भी रोमांटिक फ़ील देने के लिए उपयुक्त है। हमने अपने गाने में इसी फ़ील को गीत – संगीत के माध्यम से सजाया है। यह भोजपुरी दर्शकों को जरूरी पसंद आएगी। हमने इस गाने को बड़ी उम्मीद से बनाया है। गाना 'यार का नखरा बारिश जैसा' के गीतकार मनोज मतलबी, संगीतकार मधुकर आनंद हैं।...////...