18-Feb-2022 03:46 PM
4857
मुंबई, 18 फरवरी (AGENCY) बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन ने अपना ब्लड डोनेट किया है।
ऋतिक रोशन ने अपना ब्लड डोनेट किया है। ऋतिक इस नेक काम के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे थे। ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है। ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, “मुझे बताया गया कि मेरा ब्लड ग्रुप बी-नेगेटिव बहुत ही दुर्लभ है। अस्तपालों में अक्सर इसकी कमी हो जाती है। मैं संकल्प लेता हूं कि इन बेहद महत्वपूर्ण ब्लड बैंक्स का छोटा सा ही सही, लेकिन हिस्सा बनूंगा।”
ऋतिक ने अपने पोस्ट के अंत में एक नोट भी लिखा है। उन्होंने अपने फैंस से सवालिया लहजे में कहा है, 'क्या आपको पता है कि ब्लड डोनेट करना असल में डोनर के स्वास्थ के भी लाभदायक है?' ऋतिक के इस पोस्ट पर पिता राकेश रोशन ने कॉमेंट किया है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।...////...