मुंबई, 21 मई (संवाददाता) बॉलीवुड फिल्मकार रोहित शेट्टी ने अपने शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग शुरू कर दी है।टीवी के पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट करते हैं। रोहित ने इस शो का पहला प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में उन्होंने अपनी खतरों के खिलाड़ी की पिछली जर्नी को भी दिखाया गया है।प्रोमो में रोहित शेट्टी को हेलीकॉप्टर में डेयरडेविल एंट्री करते हुए देखा जा सकता है.रोहित शेट्टी हेलीकाप्टर के गेट पर बैठे हुए नजर आ हैं। वह ब्लैक आउटफिट में और काला चश्मा पहने हुए हैं।रोहित शेट्टी ने लिखा, “खतरों के खिलाड़ी सीजन 13! की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो चुकी है। आशा है कि आप हमें वही प्यार देंगे जो आप मेरे पिछले 7 सालों में देते रहे हैं।...////...