29-Sep-2024 03:12 PM
1414
नयी दिल्ली, 29 सितंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि बदलते हुए इस समय में रोजगार की भी प्रकृति बदल रही है और नए-नए सेक्टरों का उभार हो रहा है।
श्री मोदी ने आकाशवणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 114वीं कड़ी के संबोधन में कहा कि गेमिंग, एमिनेशन, रील मेकिंग, फिल्म मेकिंग और पोस्टर मेकिंग जैसे सेक्टरों से रोजगार की प्रकृति बदल रही है। उन्होंने कहा,“ अगर किसी स्किल में आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं तो आपके टैलेंट को बहुत बड़ा मंच मिल सकता है।यदि कोई किसी बैंड से जुड़े हैं या फिर कम्युनिटी रेडियाे के लिए काम करे तो भी बहुत बड़ा अवसर है। टैलेंट और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार का सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ‘क्रिएट इन इंडिया ’ थीम के तहत 25 चैलेंज शुरू किए हैं। ये चैलेंज दिलचस्प लगेंगे। कुछ चैलेंज तो संगीत, शिक्षा और यहां तक कि एंटी पायरेसी पर भी केन्द्रित हैं।”
प्रधानमंत्री ने देश भर के क्रियटरों से इन चैलेंजों में भाग लेकर अपने क्रिएटिविटी को प्रदर्शित करने की अपील करते हुये कहा कि इसमें कई सारे पेशेवर संगठन भी शामिल हैं, जो, इनको, अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। इनमें शामिल होने के लिए ‘वेव्सइंडिया डॉट ओआरजी’ पर लॉगिंग किया जा सकता है।...////...