रोजगारोन्मुख और टिकाऊ रिकवरी के लिए तत्काल निवेश जरूरी : सं रा.
28-Sep-2021 08:47 PM 4305
न्यूयॉर्क 28 सितंबर (AGENCY) संयुक्त राष्ट्र (सं.रा.) ने आज कहा कि कोरोना महामारी का झटका झेल चुकी वैश्विक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से रोजगारोन्मुख, टिकाऊ और सामाजिक रूप से समावेशी रिकवरी के लिए तत्काल निवेश किये जाने की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने मंगलवार को राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में रोजगारोन्मुख, टिकाऊ और सामाजिक रूप से समावेशी रिकवरी के लिए तत्काल निवेश किये जाने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की खातिर वैश्विक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इस तरह के निवेश को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय क्षरण से लगातार बढ़ते जोखिमों का समाधान करने के लिए भी निवेश जरूरी है क्योंकि ऐसा नहीं होने की स्थिति में यह 1.2 अरब नौकरियों को खतरे में डाल सकता है, जो वैश्विक श्रम शक्ति के 40 प्रतिशत के बराबर है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^