01-Mar-2025 08:01 PM
6554
चंडीगढ़, 01 मार्च (संवाददाता) अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री और आनंदपुर साहिब से विधायक हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को निर्देश जारी किए हैं, जिनमें रूपनगर जिले में गैर-पंजीकृत क्रशरों को तुरंत सील करना और 15 दिनों के भीतर सभी पंजीकृत स्थलों, महत्वपूर्ण मार्गों और हॉटस्पॉट पर सीसीटीवी कैमरे लगाना शामिल है।
श्री बैंस ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी अपंजीकृत क्रशरों को तुरंत सील कर दें और अनधिकृत स्थलों पर कोई जनरेटर नहीं लगा होना चाहिए। उन्होंने पंजीकृत क्रशरों पर 360 डिग्री दृश्य के साथ हाई-रेजोल्यूशन नाइट विजन क्लोज्ड सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे लगाने को भी सुनिश्चित करने को कहा, इसके अलावा सभी महत्वपूर्ण मार्गों और रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा, जिनका उपयोग खनन सामग्री के परिवहन के लिए किया जा सकता है। खनन कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को उन क्रशरों के पिछले तीन महीने के रिकॉर्ड की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं, जिनके खिलाफ शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि यह जांच 15 दिनों के भीतर पूरी की जानी चाहिए।...////...