31-May-2023 03:27 PM
8467
बेलगोरोद, 31 मई (संवाददाता) रूस के बेलगोरोद क्षेत्र के शेबेकिनो शहर में रात हुई गोलाबारी में चार लोग घायल हो गए। रूस के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले उन्होंने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार यूक्रेनी हमले में एक महिला घायल हो गयी है।
श्री ग्लैडकोव ने टेलीग्राम पर लिखा, “ शेबेकिनो में स्थिति बेहद खराब हो रही है। स्थानीय समयानुसार रात करीब 03:15 बजे शहर पर गोलाबारी की गयी, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
गवर्नर ने बताया कि अस्पताल लाये गये व्यक्ति की गर्दन और पीठ पर जबकि महिला को हाथ और बांह में गोलियां लगी हैं।
उन्होंने कहा कि शहर पर कई रॉकेट लॉन्चरों से किए गए हमले में निजी घरों, प्रशासनिक भवनों और एक स्कूल को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आज मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।
बेलगोरोद के गवर्नर ने घोषणा की कि क्षेत्रीय अधिकारी शेबेकिंस्की और ग्रेवोरोंस्की डिस्ट्रिक से करीब तीन सौ लोगों को को निकालकर सुरक्षित वोरोनेज़ शहर पहुंचायेंगे।...////...