20-Aug-2021 07:22 PM
6087
मॉस्को, 20 अगस्त(AGENCY) रूस में पिछले 24 घंटों में कोरेाना के 20,992 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,705,523 हो गई है। कोरोना निगरानी और प्रतिक्रिया केन्द्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसी अवधि में 785 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 174,485 हो गई है।
कोरोना से 20,351 मरीजों के ठीक होने के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,983,405 हो चुकी है। मॉस्कों में सबसे अधिक 1925 मामले दर्ज किए गए हैं जो एक दिन का सबसे अधिक आंकडा है । इसके बाद सैंट पीटर्सबर्ग में 1691 दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं।...////...