रुमैसा को हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में निखत
19-Mar-2023 05:06 PM 7962
नयी दिल्ली, 19 मार्च (संवाददाता) गत विश्व चैंपियन निखत ज़रीन ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रविवार को अल्जीरिया की रुमैसा बोउलम को सर्वसम्मति से हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। गैर-वरीयता प्राप्त निखत ने 50 किग्रा वर्ग के शीर्ष 32 मुकाबले में अफ्रीकी चैंपियन बोउलम को 5-0 से परास्त किया। शुरुआती राउंड में दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर का खेल देखने को मिला लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता गया, निखत ने अपने तेजतर्रार फुटवर्क से रुमैसा को बेअसर कर दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^