29-Aug-2022 07:54 PM
4804
मुंबई 29 अगस्त (संवाददाता) अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंचे स्तर तक बने रहने के संकेत के बाद दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के बीस वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सात पैसे लुढ़ककर 79.91 रुपये प्रति डॉलर रह गया।
वहीं, इसके पिछले दिवस रुपया आठ पैसे उछलकर 79.84 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे की बड़ी गिरावट लेकर रिकॉर्ड निचले स्तर 80.10 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और लिवाली के दबाव में 80.15 रुपये प्रति डॉलर के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि बिकवाली के बल पर यह 79.91 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा और अंत में पिछले दिवस के 79.84 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले सात पैसे कमजोर होकर इसी स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेराेम पॉवेल ने शुक्रवार को जैक्सन हॉल बैठक के दौरान अपने वक्तव्य में महंगाई को दो प्रतिशत के लक्ष्य के दायरे में लाने के लिए सभी आवश्यक कदम तेजी से उठाए जाने के संकेत देते हुए कहा, “ऊंची ब्याज दरें, धीमी विकास दर और श्रम बाजार में नरमी से मुद्रास्फीति में कमी आएगी। हम इसे तब तक जारी रखेंगे जब तक हमें विश्वास नहीं हो जाता कि काम पूरा हो गया है।” इससे डॉलर में आई उछाल से रुपये पर दबाव बना है। साथ ही घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट का भी रुपये पर असर रहा है।...////...