साई के रवैये पर रोष जता कर भारतीय पुरुष हैण्डबॉल टीम रवाना
17-Jan-2022 11:14 PM 5902
लखनऊ 17 जनवरी (AGENCY) केंद्रीय खेल सचिव और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मनमाने खेल विरोधी रवैये के खिलाफ सोमवार को भारतीय पुरुष हैण्डबॉल टीम में शामिल खिलाड़ियों ने सरोजनीनगर स्थित साई लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र के सामने धरना दिया। यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के नेतृत्व में आयोजित करीब एक घंटे के धरने के बाद भारतीय टीम 20वीं एशियन पुरुष हैण्डबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दम्माम रवाना हो गई। टीम में शामिल खिलाड़ियों ने इस बात पर रोष जताया कि याचिकाकर्ता मोहित यादव और हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के वकीलों की जिरह के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने भारतीय टीम का खेलना सुनिश्चित करने को कहा था। इसके बावजूद साई द्वारा मनमाना रवैया अपनाते हुए हर संभव कोशिश की गई कि भारतीय टीम 18 से 31 जनवरी तक सऊदी अरब के दम्माम में हो रही इस चैंपियनशिप में हिस्सा न ले सके। इसके बाद भी टीम में शामिल खिलाड़ियों के खेल के प्रति जुनून के चलते भारतीय टीम चैंपियनशिप में खेलने जा रही है। यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा “ हमने केंद्रीय खेल सचिव और साई के महानिदेशक के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना दिया ताकि समय रहते ये लोग चेत जाये क्योंकि आपका ये मनमाना रवैया भारत को खेल महाशक्ति बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के विजन को आघात पहुंचा रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^