साहा ने वैष्णव को लिखा पत्र, राम मंदिर के लिए विशेष ट्रेन की मांग की
30-Dec-2023 03:33 PM 2330
अगरतला, 30 दिसंबर (संवाददाता) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अगरतला से अयोध्या तक एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था करने का अनुरोध किया ताकि राज्य के श्रद्धालु अगले साल 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल हो सकें। मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन लाखों भारतीयों के लिए अत्यधिक सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखता है और त्रिपुरा इससे अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि हालांकि अगरतला का अयोध्या से कोई सीधा संपर्क नहीं है और जब तक त्रिपुरा से अध्योध्या के लिए विशेष ट्रेन नहीं होगी राम भक्तों के लिए उद्घाटन समारोह में पहुंचना मुश्किल होगा। डॉ साहा ने इस अवसर श्री वैष्णव के समक्ष करीब दो दिन पहले अगरतला से श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव रखा, जो राष्ट्र की एकता, सद्भाव और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इस आयोजन के महत्व को समझते हुए राज्य के भक्तों का एक बड़ा समूह इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए बेहद उत्सुक दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि त्रिपुरा के लगभग दो हजार श्रद्धालु 22 जनवरी को श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर तीर्थयात्रियों के रूप में भाग लेने की योजना बना रहे हैं और वे 23 जनवरी को अयोध्या से अपनी यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य से विशेष ट्रेनों के चलने से श्रद्धालुओं की यात्रा को परेशानी मुक्त और किफायती बना सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल मंत्री का समर्थन मिलने से न केवल त्रिपुरा के लोगों के बीच सद्भावना की भावना को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि एकता और समावेशिता की भावना को जागृत रखेगा। जिसका जीता जागता स्वरूप अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन होगा। डॉ. साहा ने कहा, “इस अनुरोध पर आपका ध्यान इस तीर्थयात्रा की सफलता सुनिश्चित करने में बेहद फायदेमंद होगा। यदि आप संबंधित अधिकारियों को इस मामले को तत्काल देखने और भक्तों की यात्रा के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश देंगे तो मैं आभारी रहूंगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^