साहब सिंह समेत कई नेता भाजपा में शामिल
24-Jul-2023 05:31 PM 3818
लखनऊ 24 जुलाई (संवाददाता) लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता में सेंध लगाने का एक और सफल प्रयास करते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री साहब सिंह समेत विपक्षी दलों के कई नेताओंं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सपा के साहब सिंह, सुषमा पटेल,शालिनी यादव और जगदीश सिंह सोनकर के अलावा राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राजपाल सैनी समेत कई नेताओं को पटका पहना कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी। इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा “ भाजपा परिवार में आप सभी का आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी राष्ट्रहित में अनवरत कार्य कर रही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के अद्भुत एवं प्रेरणादायी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका अवश्य सुनिश्चित करेंगे।” गौरतलब है कि हाल ही में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान सपा से किनारा कर एक बार फिर भाजपा नीति राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हुये थे। साहब सिंह 2012 में तत्कालीन अखिलेश सरकार में कबीना मंत्री बनाये गये थे वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में खासी पैठ रखने वाले राजपाल सैनी को पिछले साल हुये विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पडा था। शालिनी यादव ने पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी में सपा के टिकट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लडा था जिसमें उनकी करारी हार हुयी थी। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विपक्षी गठबंधन के ‘इण्डिया’ नामकरण पर तंज कसते हुये कहा कि जब किसी सरकारी ठेकेदार को काली सूची में डाला जाता है तो वह अपनी फर्म का नया नाम रख लेता है। वैसे ही संप्रग यानी यूपीए का नया नाम इंडिया हो गया है। उन्होने कहा कि विपक्ष जितने भी गठबंधन बना ले मगर जनता एक बार श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर देखने का मन बना चुकी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^