'साहिबा' को मिले प्यार और प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं : स्टेबिन बेन
12-Jan-2025 12:56 PM 3900
मुंबई, 12 जनवरी (संवाददाता) गायक स्टेबिन बेन का कहना है कि वह रोमांटिक ट्रैक 'साहिबा' को मिल प्यार और प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं।रोमांटिक ट्रैक 'साहिबा' ने रिलीज़ होने के बाद से ही पूरे देश में ट्रेंड किया। सोशल मीडिया से लेकर प्लेलिस्ट तक, यह गाना दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है और इसके पीछे जिस शख्स ने अहम भूमिका निभाई है, वह हैं स्टेबिन बेन। उनकी मधुर आवाज़ ने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है और यह गाना साल की बड़ी सफलता के रूप में उभरा है।स्टेबिन बेन ने अपने मखमली आवाज़ और दिल को छू लेने वाले सिंगिंग से भारतीय संगीत जगत में अपने लिए एक अलग पहचान बनाई है। 'थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ, बारिश बन जाना और साहिबा' जैसे चार्ट-टॉपिंग हिट देने में स्टेबिन बेन की निरंतरता ने इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली आवाज़ों में से एक के रूप में उनकी जगह पक्की कर दी है।स्टेबिन ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुये कहा, मैं 'साहिबा' को मिले प्यार और प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं। मेरे गाने को लाखों दिलों में गूंजते हुए देखना एक अवास्तविक एहसास है। मैं इसका हिस्सा बनने के अवसर के लिए आभारी हूं।प्रोजेक्ट और प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद, मैं दिल छूने वाला संगीत बनाना जारी रखने के लिए आभारी और उत्साहित हूं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^