01-Dec-2023 11:17 PM
5007
नयी दिल्ली 01 दिसंबर (संवाददाता) साहित्य अकादमी का वार्षिक पुस्तक मेला ‘पुस्तकायन’ शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में आरंभ हो गया जो नौ दिसंबर तक चलेगा।
यह पुस्तक मेला साहित्य अकादमी परिसर में नौ दिसंबर तक खुला रहेगा। इस बार पुस्तक मेले में 40 से अधिक महत्वपूर्ण प्रकाशक शामिल हो रहे हैं। ‘पुस्तकायन’ पुस्तक मेले में अनेक साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ ही कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रतिदिन प्रस्तुत किए जाएँगे। मेले में विभिन्न भारतीय भाषाओं के लगभग 50 लेखक, कलाकार शामिल हो रहे हैं। मेले के दौरान आयोजित साहित्यिक कार्यक्रमों में मुशायरा, कवि सम्मिलन, युवा साहिती, बहुभाषी रचना-पाठ, पैनल चर्चा एवं अपने प्रिय साहित्यकार से मिलिए जैसे अनेक कार्यक्रम रखे गए हैं। मेले में बच्चों के लिए भी कार्टून कार्यशाला एवं उनके प्रिय बाल लेखकों से मिलने के कार्यक्रम रखे गए हैं। पुस्तक मेले के दौरान शामिल होने वाले कुछ मुख्य लेखक ममता कालिया, अनामिका, बलदेव सिंह, चंद्रभान ख़याल, ख़ालिद जावेद, प्रकाश मनु, बुद्धिनाथ मिश्र, ज्ञानप्रकाश विवेक, ख़ालिद महमूद, महुआ माजी, माधव जोशी, इरशाद खान सिकंदर आदि हैं।...////...