17-Jul-2023 04:04 PM
8492
नयी दिल्ली, 17 जुलाई (संवाददाता) साहित्य अकादमी कल राष्ट्रीय दिव्यांग लेखक सम्मेलन का आयोजन करेगी जिसका उद्घाटन केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल करेंगे।
साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने सोमवार को यहां बताया कि साहित्य अकादमी दिव्यांग लेखकों की साहित्यिक सृजनात्मकता को एक मंच प्रदान करने के लिए मंगलवार को अपनी तरह के पहले और अनूठे अखिल भारतीय दिव्यांग लेखक सम्मेलन का आयोजन कर रही है। एक दिवसीय इस सम्मेलन में अकादमी से मान्यता प्राप्त लगभग सभी भारतीय भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले 24 लेखक और कवि शामिल होंगे, जो कविता-पाठ और अपनी साहित्यिक यात्रा पर वक्तव्य देंगे। सम्मेलन का उद्देश्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न भाषाओं के दिव्यांग लेखकों के दृष्टिकोण को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाना है।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में श्री मेघवाल उद्घाटन वक्तव्य देंगे। उद्घाटन सत्र में साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक, उपाध्यक्ष कुमुद शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात अंग्रेज़ी लेखिका और विदुषी के. श्रीलता उपस्थित होंगी। इसके अलावा वरिष्ठ साहित्यकार विनोद आसुदानी, अनिल कुमार अनेजा और सी.एच. नागराजू कार्यक्रम के अन्य तीन सत्रों की अध्यक्षता करेंगे।...////...