02-Mar-2022 09:07 PM
9086
पन्ना, 02 मार्च (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे युवाओं की खेल प्रतिभा उभरकर सामने आए इसके लिए सांसद खेल महोत्सव आयोजित होगा।
श्री शर्मा ने खेल महोत्सव समिति की बैठक में कहा कि महोत्सव के अंतर्गत कटनी खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में मंडल स्तर तक अनेक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। खेल महोत्सव में जीती हुई टीम को प्रदेश स्तर तक पुरस्कृत किया जाएगा। इस खेल महोत्सव से ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण प्रतिभाएं जुड़े इसके लिए प्रयास हो। उन्होंने सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
श्री शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों का खेल के क्षेत्र में विकास हो इसके लिए केंद्र सरकार ने अच्छे प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों का भी चयन किया और उन्हें हर एक मदद की। उन्होंने कहा कि जब एक ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी को मौका मिलता है तो वह अपनी प्रतिभा को देश को दिखा पाता है। ऐसे मौके ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मिलते रहे इसके लिए प्रधानमंत्री ने प्रयास किए और हम सब सांसदों को भी उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र से अच्छी प्रतिभाओं का चयन करें और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराएं ताकि आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं देश का नाम रोशन कर सकें।
श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह वर्ष संगठन वर्ष है,हमें अपने कार्य का विस्तार करना है साथ ही बूथ को मजबूत करने के साथ-साथ पार्टी द्वारा जो समर्पण निधि का अभियान चलाया जा रहा है, उसमें हम सबको एक साथ मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि आज 91 प्रतिशत बूथ डिजिटल हो गए हैं, कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक कार्य किया है।...////...