29-Dec-2022 07:56 PM
3757
सुलतानपुर, 29 दिसंबर(संवाददाता)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी ने कादीपुर, अखंडनगर व दोस्तपुर विकासखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2411 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया ।
अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन श्रीमती गांधी ने कादीपुर से विधायक राजेश गौतम के साथ अखंडनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिले के पहले हेल्थ एटीएम का भी शुभारंभ किया। इसके पूर्व अपने निवास पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण किया। जिसके बाद उन्होने गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर गुरुद्वारे में मत्था टेका। सांसद ने बताया कि अदालत के फैसले के बाद प्रदेश सरकार ने तुरन्त निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व व न्याय दिलाने के लिए आयोग का गठन कर लिया है। प्रदेश की योगी सरकार के इस कदम का सांसद ने स्वागत किया है। गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर सरकार के द्वारा वीर बाल दिवस, स्कूलों में गुरु गोविंद सिंह के जीवन से जुड़ी घटनाओं को किताबों के सेलेबस में शामिल करने व अवकाश घोषित किए जाने के निर्णय का भी सांसद ने स्वागत किया है।...////...