मुंबई, 28 सितंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनकी 94वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्‍हें याद किया। सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर दिलीप कुमार और लता मंगेशकर के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें तीनों को हंसते हुए देखा जा सकता है। सायरा ने कैप्शन में लिखा, भारतीय संगीत उद्योग की स्वर कोकिला को उनकी जयंती पर याद कर रही हूं। दिलीप साहब और मैंने उनके साथ जो पल बिताए हैं, उन्हें मैं हमेशा याद रखती हूं। उनकी कला को हम सभी के दिलों में हमेशा संजोकर रखा जाएगा।सायरा बाने ने अपनी पोस्ट में लता मंगेशकर के गाने दिल विल प्यार व्यार का म्यूजिक दिया है।...////...