01-Jul-2023 08:30 PM
4965
नयी दिल्ली 01 जुलाई (संवाददाता) दिल्ली की लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने सभी सब-वे को पैदल यात्रियों के लिए और अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने पर काम कर रही है।
सुश्री आतिशी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ दक्षिणी दिल्ली के पाँच सब-वे का निरीक्षण किया जिसमें ग्रेटर कैलाश मेट्रो के निकट मस्जिद मोठ सब-वे, नेहरु प्लेस सब-वे, लाजपत नगर सब-वे, एंड्रूज गंज सब-वे और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन सब-वे शामिल है। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों में विभाग ने दिल्ली भर में सब-वे के हालातों को बेहतर बनाने का काम किया है, लेकिन अभी भी सभी सब-वे में सुधार की और गुंजाईश है| उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, सब-वे की मौजूदा स्थिति को और बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जाये।...////...