सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना सरकार की प्राथमिकता : जनरल सिंह
02-Aug-2023 07:04 PM 5035
नयी दिल्ली, 02 अगस्त (संवाददाता) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ वीके सिंह ने कहा है कि सड़कों का उपयोग करने वालों को सुरक्षित सड़क व्यवस्था उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्गों को लगातार बेतहर बनाने के साथ ही सभी मार्गों पर बेहतर दूरसंचार नेटवर्क उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। जनरल सिंह ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों को बेहतर बनाने के साथ ही सभी मार्गों पर बेहतर दूरसंचार नेटवर्क भी उपलब्ध करा रही है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध मोबाइल फोन नेटवर्क सुनिश्चित करने के लिए उनका मंत्रालय दूरसंचार विभाग के साथ समन्वय कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश के हर कोने तक 4जी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं और 4जी कवरेज का विस्तार कर हर गांव में बेहतर तरीके से यह सेवा देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उनका कहना था कि इसका सीधा लाभ सड़क नेटवर्क को भी मिलेगा और दुर्घटनाओं तथा अन्य हादसों को रोकने के प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे। डॉ. सिंह ने कहा,“भारत में 5जी नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है। इस काम के लिए जो कार्य योजना बनाई गई है उसके तहत करीब एक लाख साइट का कार्य 5 महीनों में, इसके बाद 2 लाख साइट का कार्य 8 महीनों और 3 लाख साइट का काम 10 महीनों में पूरा किया जाना है। इस काम के पूरा होने के बाद सड़क नेटवर्क को बहुत लाभ होगा।” उन्होंने कहा कि टोलिंग प्रणाली को उपग्रह और कैमरा आधारित बनाया जा रहा है और इसके तहत दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर उपग्रह आधारित प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाली बाधा रहित टोलिंग को लागू करने की एक पायलट परियोजना चल रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^