सड़कों को गड्ढा-मुक्त करने के लिए हो रही निर्णायक पहल : प्रवेश
23-Jun-2025 11:14 PM 8729
नयी दिल्ली, 23 जून (संवाददाता) दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में पहली बार राजधानी की सड़कों को गड्ढा-मुक्त करने के लिए एक ऐतिहासिक और निर्णायक पहल की जा रही है। श्री साहिब सिंह ने कहा कि 24 जून को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) एक दिन के भीतर 3,400 गड्ढों को भरकर 1,400 किलोमीटर से अधिक सड़कों को सुरक्षित, सुगम और मानसून के लिए तैयार करेगा। उन्होंने कहा “यह नहीं है कि पिछले चार महीने से कुछ नहीं हो रहा था। गड्ढे भरने का काम लगातार चल रहा था लेकिन अब क्योंकि मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है, इसलिए हमने तय किया है कि कल, एक ही दिन में 3,400 चिन्हित गड्ढों को भर दिया जाएगा। यह सिर्फ एक मरम्मत नहीं, जनता से किया गया वादा निभाने का दिन होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^