सैमसंग ने की सॉल्व फॉर टुमॉरो की टॉप 30 टीमों की घोषणा
16-Jun-2023 09:29 PM 5534
नयी दिल्ली 16 जून (संवाददाता) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनी सैमसंग इंडिया ने आज अपने यूथ एजुकेशन एवं इनोवेशन कॉम्पटीशन 'सॉल्व फॉर टुमॉरो' की टॉप 30 टीमों की घोषणा की। कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि उसने इस प्रतियोगिता की शुरुआत देश के युवाओं के बीच आधुनिक सोच को विकसित करने और समस्या का समाधान करने की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की है। इस प्रतियोगिता में 16-22 वर्ष के युवाओं की ओर से चार विषयों से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए आइडिया आमंत्रित किए गए थे। इन विषयों में एजुकेशन एवं लर्निंग, हेल्थ एवं वैलनेस, एन्वायरमेंट एवं सस्टेनेबिलिटी और डायवर्सिटी एवं इनक्लूजन शामिल हैं। इन टॉप 30 टीमों को डिजाइन थिंकिंग और इनोवेशन पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही सैमसंग और उसके भागीदारों भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (एफआईटीटी) और मीटवाई स्टार्टअप हब द्वारा आईआईटी दिल्ली में एक आवासीय बूटकैंप में मार्गदर्शन दिया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^