सलमान का रोमांटिक गाना ‘नय्यो लगदा' रविवार को रिलीज होगा
11-Feb-2023 04:30 PM 5450
नयी दिल्ली, 11 फरवरी (संवाददाता) बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का शीर्षक गीत ‘नय्यो लगदा’ का टीजर रविवार (12 फरवरी) को रिलीज होगा। इस गाने में सलमान खान के साथ बी टाउन एक्ट्रेस पूजा हेगड़े रोमांस फरमाती हुईं नजर आ रही हैं। इस गाने को मशहूर सिंगर कमाल खान और पलक मुच्छल ने अपनी सुरील आवाज दी है। जबकि दिग्गज म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने इस गाने को कंपोज किया है। जो वैलेंटाइन डे पर उनके प्रशंसकों के लिए उपहार है।सलमान खान ने शनिवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ के 'नय्यो लगदा' का लेटेस्ट सॉन्ग का टीजर रिलीज किया है। 'नय्यो लगदा' के इस टीजर में आप गाने का टाइटल और बैकग्राउंड म्यूजिक आसानी सुन और देख सकते हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी फिल्म के 'नय्यो लगदा' सॉन्ग टीजर में सलमान खान के दिखाई दे रही हैं।इस फिल्म का प्रेम गीत 'नय्यो लगदा' लद्दाख की सुरम्य घाटियों में फिल्माया गया है। गीत में बहुत सारी धुनें हैं और यह इस वैलेंटाइन डे में हिट साबित होगा। फिल्म के नय्यो लगदा गाने में अभिनेता सलमान और अभिनेत्री पूजा हेगड़े हैं और दोनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आएगी। अभिनेता और गायक हिमेश रेशमिया, जिन्होंने इससे पहले सलमान के लिए ‘तेरी मेरी’ ‘तेरे नाम’ शीर्षक गीत, ‘तू ही तू हर जगह’ जैसे ब्लॉकबस्टर गीतों को लिखा है और इसके साथ ही संगीतकार शब्बीर अहमद, कमाल खान तथा पलक मुच्छल ने गाने को अपनी आवाज दी है। फिल्म निर्माता सलमान द्वारा निर्मित सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन की 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है।फिल्म में सलमान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर कलाकारों ने भूमिका निभाई है।यह फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज पर रिलीज़ होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^