मुंबई, 28 जून (संवाददाता) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अंग्रेजी लघु फिल्म ‘इकोज ऑफ अस’ का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।अंग्रेजी लघु फिल्म ‘इकोज ऑफ अस’ से टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता और गायिका यूलिया वंतूर अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं।इस फिल्म का निर्माण पूजा बत्रा ने एलायंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर किया है।इस लघु फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। सलमान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस फिल्म का टीजर शेयर किया है। टीजर में यूलिया वंतूर, दीपक तिजोरी और स्पेन की अभिनेत्री एलेजांड्रा वालन मरेडिज नजर आ रही हैं।सलमान ने फिल्म इकोज ऑफ अस का टीजर पनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और लिखा,"टीम को शुभकामनाएँ... @वंतूरयूलिया@दीपकतिजारी ।इस फिल्म का निर्देशन जो राजन ने किया है।यह फिल्म कई विदेशी फिल्म फेस्टिवल्स में धूम मचा रही है।...////...