27-Mar-2024 11:35 PM
2145
नयी दिल्ली 27 मार्च (संवाददाता) भारत ने वैश्विक स्तर पर श्रमिकों के सशक्तिकरण और समान अवसरों पर बल दिया है।
केंद्रीय श्रम रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि जी- 20 के वर्तमान अध्यक्ष ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में जी -20 के रोजगार कार्य समूह की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने नस्ल, लिंग, जातीयता या सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के अंतर के बावजूद सभी के लिए समान अवसर और सशक्तिकरण सुनिश्चित करके समावेशी वातावरण बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कार्यस्थल और उससे बाहर लैंगिक समानता को बढ़ावा देने में भारत के महत्वपूर्ण उपायों का उल्लेख भी किया।
रोज़गार कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) की दूसरी बैठक ब्राजीलिया में शुरू हुई। भारत जी-20 में ट्रोइका का सदस्य है, जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय श्रम और रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने किया। भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता कर रहा है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के संयुक्त सचिव रूपेश कुमार ठाकुर और उप निदेशक राकेश गौड़ भी शामिल हैं।
उद्घाटन सत्र की प्रारंभिक टिप्पणी में सुश्री डावरा ने कहा कि ब्राजीलिया में दूसरी बैठक के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में कार्य की दुनिया में स्थायी सकारात्मक परिवर्तन लाना है। बैठक की प्राथमिकता में गुणवत्तापूर्ण रोजगार सृजित करना और सभ्य श्रम को बढ़ावा देना , सभी के लिए जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाना, समावेशन, नवाचार और विकास को बढ़ावा देने के लिए रोजगार की दुनिया में लैंगिक समानता और विविधता को बढ़ावा देने पर जोर देना भी है।...////...