समृद्ध, खुशहाल और स्वस्थ झारखंड के निर्माण में एकजुट होकर करें प्रयास : राधाकृष्णन
15-Aug-2023 02:17 PM 8736
दुमका 15 अगस्त (संवाददाता) झारखंड के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने आज प्रदेशवासियों से राज्य को समृद्ध, खुशहाल और स्वस्थ बनाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का आह्वान किया। श्री राधाकृष्णन ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, एनसीसी तथा स्काउट गाइड के प्लाटूनों के परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद पिछले 77 वर्षों में देश ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है। विश्व के मानचित्र पर आज भारत की पहचान एक सफल लोकतांत्रिक देश के रूप में हुई है। विकास की इस यात्रा में हमने कई उतार चढ़ाव देख, लेकिन हमने मिलकर देश के विकास के मार्ग में आने वाली हर बाधा और मुश्किलों का सफलतापूर्वक सामाना किया। राज्यपाल ने लोगों से एकजुट होकर झारखंड को समृद्ध, खुशहाल और स्वस्थ बनाने का आह्वान किया और कहा कि राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि राज्य के सुदूर इलाकों में रहने वाले समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचे। निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई क्षेत्रों में झारखंड ने अपनी पहचान बनायी है। उन्होंने राज्य में कृषि, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क रोजगार,औद्योगिक, पर्यटन, रेल और वायु मार्ग आदि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। श्री राधाकृष्णन ने कहा कि राज्य में पुरानी पेंशन योजना तथा सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए कैशलेश स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गयी है। वहीं, जरूरतमंद लोगों को सर्वजन पेंशन योजना की सुविधा दी जा रही है। झारखंड आंदोलनकारियों को चिन्हित कर उनके आश्रितों और परिजनों को भी पेंशन एवं सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सामाजिक न्याय के साथ विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार की ओर से श्रावणी मेला में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को दी जा रही हर तरह की सुविधा एवं सहायता पर ध्यान रखा जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि संतालपरगना में विकास की गति तेज हुई है। उड़े देश का नागरिक उड़ान योजना के तहत दुमका से कोलकाता, पटना और रांची के लिए सीधी उड़ान सेवा के लिए स्वीकृत किया गया है। इसके लिए दुमका हवाई अड्डा के उन्नयन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा एरोड्रम लाइसेंस के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। दुमका में कामर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) प्रशिक्षण प्रारम्भ करने का प्रस्ताव (डीजीसीए) केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। इसमें राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनूसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के 15 युवाओं को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति पर सीपीएल प्रशिक्षण सहित एयरबस 320 स्तर के वायुयान पर टाइप रेटिंग प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सरकार द्वारा प्रत्येक प्रशिक्षुओं पर करीब 61लाख रुपए व्यय किया जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^