समय पर काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करें :धामी
20-Nov-2022 09:33 PM 5413
अल्मोड़ा/नैनीताल 20 नवंबर (संवाददाता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अल्मोड़ा दौरे पर सख्त रुख अखतियार करते हुए निर्देश दिए कि समय से काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करें। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी निर्माण कार्य गतिमान हैं उनमें तेजी लायी जाए। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से पीएमजीएसवाई एवं एनएच के अधिकारियों को सड़क निर्माण व सड़क चौड़ीकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अल्मोड़ा-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब हालत पर चिंता व्यक्त की और क्वारब-खैराना के बीच सड़क को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने संबंधित ठेकेदार से भी फोन पर वार्ता कर इस इस सड़क के सभी कार्य तथा गड्ढों का कार्य जल पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ को जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण पर भी संबंधित अधिकारियों को कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करने तथा संबंधित ठेकेदार को भी जल्द कार्य पूरा करने की हिदायत दी। साथ ही समय से कार्य नहीं करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उनके हैंडओवर की कार्रवाई आरम्भ कर दी जाए। उन्होंने कहा कि पैसा चाहे राज्य सरकार का हो चाहे केंद्र सरकार का हो, उसका सुनियोजित ढंग से उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि उस धनराशि का जनता को समय पर लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने इससे पहले राजकीय पुस्तकालय का लोकार्पण किया। साथ ही एनसीसी कैडट्स तथा अन्य प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के साथ ‘उत्तराखण्ड राज्य श्रेष्ठ राज्य’ विषय पर संवाद भी किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^