21-Jun-2022 11:54 PM
8600
संभल, 21 जून (AGENCY) उत्तर प्रदेश में संभल जिले के गुन्नौर क्षेत्र में मंगलवार को एक कार के पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई तथा चार घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बदायूं के ग्राम भ्रमपुर निवासी मनोज कुमार की दिल्ली में मृत्यु हो गई थी। उनके शव को परिजन दिल्ली से बदायूं ला रहे थे। शव वाहन के साथ एक अन्य कार में मृतक के रिश्तेदार व परिजन सवार थे। जिस कार में रिश्तेदार व परिजन सवार थे, उस कार को मनोज कुमार का साला भ्रमपुर का निवासी अश्वनी मेहरा(48 ) चला रहा था तथा कार में अश्वनी मेहरा की बहन लखनऊ निवासी विंपी अरोरा (45), हिमांशु, परी व मनोज कुमार की पत्नी मोनिका, अश्विनी मेहरा की पत्नी सुरभि बैठे थे।
गुन्नौर क्षेत्र में राज्य राजमार्ग पर ग्राम रसूलपुर के निकट कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में अश्विनी और विंपी की मौत हो गई तथा हिमांशु, परी, मोनिका एवं सुरभि गंभीर घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर रेफर किया गया है।...////...