संबित के बयान को लेकर भाजपा पर कांग्रेस का पलटवार
21-Mar-2023 10:28 PM 7295
नयी दिल्ली 21 मार्च (संवाददाता) कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘मीर जाफर’ कहे जाने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान को लेकर भाजपा पर जमकर पलटवार किया। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने अपने बयान में कहा कि भाजपा के प्रवक्ताओं का बिना तैयार हुए और बिना तथ्यों से लैस सुबह-सुबह आना अफ़सोस की बात है तथा आम तौर पर जिनके व्यवहार का यही एक पैटर्न होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए उन्होंने कहा, “ शाह और शहंशाह दोनों चिंतित हैं कि अपने दोस्त गौतम अडानी की रक्षा कैसे करें। इसलिए अडानी को बचाने के लिए वे कुछ गैर-मुद्दों पर देश , मीडिया ही नहीं बल्कि हर किसी का ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे।” श्री खेड़ा ने आगे कहा , “ हम सभी जानते हैं कि ये नाटक और ये बयानबाजी क्यों हो रही है, क्योंकि ‘शाह और शहंशाह’ अडानी शब्द से डरते हैं। वे राहुल गांधी की संयुक्त संसंदीय समिति (जेपीसी) की मांग से डरे हुए हैं। वे जेपीसी की विपक्ष की मांग से डरे हुए हैं। यहां तक कि जब मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस अध्यक्ष) सदन में बोलते हैं, तो उनकी टिप्पणियों को हटा दिया जाता है। राहुल गांधी की टिप्पणियों को हटा दिया जाता है, क्योंकि उन टिप्पणियों का नाम 'गौतम अडानी' होता है। ये ऐसे मुद्दे हैं जिनसे वे डरते हैं। यही कारण हैं कि वे हमारा ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।” इससे पहले आज सुबह श्री पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि जिस तरह मीर जाफर ने नवाब बनने के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी की मदद ली, उसी तरह राहुल गांधी अपने शर्मनाक एजेंडे के तहत विदेशों से मदद मांग रहे हैं। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि राहुल गांधी आज भारतीय राजनीति के मीर जाफर हैं। इतिहास खुद को दोहराता है। आज के मीर जाफर को माफी मांगनी चाहिए। गौरतलब है कि विपक्ष अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जेपीसी जांच की मांग कर रहा है। हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि अडानी समूह दशकों से स्टॉक हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी योजनाओं में लिप्त था। वहीं सत्तारूढ़ दल ब्रिटेन में 'लोकतंत्र' पर अपनी हालिया टिप्पणी पर श्री गांधी से माफी की मांग कर रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^