09-Jun-2022 07:15 PM
4255
संगरूर 09 जून (AGENCY) पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन किसी के भी पर्चा वापस न लेने से कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं।
चुनाव अधिकारी जतिंदर जोरवाल ने बताया कि आज किसी ने भी परचा वापिस नहीं लिया।
कुल 21 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था, जिनमें से नामांकन जांच में तीन राजनीतिक दलों के डमी प्रत्याशियों व दो निर्दलीय उम्मीदवाराें के यानी कुल पांच पर्चे सही नहीं पाये गये थे।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अव आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह, शिरोमणि अकाली दल की बीबी कमलदीप कौर राजोआना, भारतीय जनता पार्टी के केवल सिंह ढिल्लों, कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान के अलावा उनकी एकता पार्टी के हसन मोहम्मद और पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के जगमोहन सिंह राजनीतिक दलों के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं और अजय कुमार, पप्पू कुमार, गगनदीप सिंह, जगपाल सिंह, शक्ति कुमार गुप्ता, रतन लाल, सुनीना, कुलवीर सिंह और अमनदीप कौर उप्पल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में।
उपचुनाव भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के कारण उनके सीट छोड़ने के कारण हो रहा है।...////...