05-Aug-2023 07:40 PM
8457
श्रीगंगानगर 05 अगस्त (संवाददाता) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा है कि कांग्रेसजन संगठन के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा महंगाई से राहत देने के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ही नहीं बल्कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इसे लाभान्वित किया जाए।
श्रीगंगानगर के दौरे पर आए श्री डोटासरा ने आज यहां सर्किट हाउस में, बीकानेर संभाग के प्रभारी एवं सादुलशहर से विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़, प्रदेश महासचिव और श्रीगंगानगर जिले के प्रभारी जिया उर रहमान, जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी, जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, सेवादल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय चड्ढा सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों, मंडल अध्यक्षों और बूथ समितियों के अध्यक्षों को जमीनी स्तर पर और ज्यादा सक्रिय किया जाए। राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत देने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों से अपार संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं। वंचित रहे लोगों को शिविरों में लाकर राज्य सरकार द्वारा दी जा रही 10 प्रकार की राहतों से लाभान्वित किया जाए।
श्री डोटासरा ने कहा कि शहरी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आरंभ हो चुकी हैं। शहरी क्षेत्र के युवाओं को इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए। इससे युवाओं के सर्वांगीण विकास में ही मदद नहीं मिलेगी बल्कि वह इन खेलों के माध्यम से अपने करियर को भी बना सकेंगे।...////...