05-Jul-2024 09:01 PM
4159
नयी दिल्ली, 05 जुलाई (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष बनाए गए हैं।
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार गुप्ता ने श्री सिंह को दी गयी नई ज़िम्मेदारी के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है।
श्री सिंह ने इस नई जिम्मेदारी के मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, “श्री केजरीवाल ने हमेशा सड़क से सदन तक आवाज़ बुलंद करने का अवसर दिया। श्री केजरीवाल द्वारा पार्टी संसदीय दल के अध्यक्ष की जो ज़िम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का अत्यंत आभार।”
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी राज्यसभा में श्री सिंह ने अपने पहले कार्यकाल में दल के नेता के रूप में जिम्मेदारी निभायी थी। वह दूसरी बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए और 19 मार्च को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली थी। वर्तमान में आम आदमी पार्टी के दस सांसद राज्यसभा में हैं, जबकि लोकसभा में तीन सांसद निर्वाचित हुए है।...////...