समूचा भारत मणिपुर के साथ खड़ा है: मोदी
15-Aug-2023 08:55 AM 4019
नयी दिल्ली 15 अगस्त (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि समूचा देश मणिपुर के साथ खड़ा है और वहां की समस्या का जल्द समाधान होगा। श्री मोदी ने आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर बड़ी समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने मणिपुर के लोगों को आश्वस्त किया कि इस नाजुक घड़ी में समूचा देश उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा मणिपुर में शांति बहाली के सभी प्रयास किये जा रहे हैं और इन प्रयासों से वहां शांति लौट रही है तथा उन्हें विश्वास है कि रास्ता जरूर निकलेगा और वहां जल्द शांति बहाली होगी। प्रधानमंत्री ने देशवासियों विशेष रूप से युवाओं से देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने तथा उन संकल्पों को सिद्ध करने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा ,“ हम अमृतकाल में प्रवेश कर गये हैं जो हमें हजार वर्षों के स्वर्णिम युग में ले जायेगा। देश और दुनिया का भारत में असीम विश्वास एवं भरोसा है और उनकी भारत से बहुत बड़ी अपेक्षा है।” उन्होंने कहा कि भारत के अमृतकाल के कालखंड में हम जितना त्याग करेंगे आने वाले एक हजार वर्ष का स्वर्णिम इतिहास उससे अंकुरित होने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे पास डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डायवर्सिटी की त्रिवेणी है जो भारत को बहुत आगे ले जायेगी।” श्री मोदी ने इस मौके पर विश्वकर्मा योजना की घोषणा करते हुए कहा कि इसे जमीनी स्तर पर लागू कर अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को महंगााई से राहत दिलाने के लिए भी हर संभव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले रणबांकुरों को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^